ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय को मिला शिक्षा के क्षेत्र में नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड . 2017

ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय को मिला शिक्षा के क्षेत्र में ष्नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड . 2017 ब्रांड्स अकादमीए नई दिल्ली द्वारा गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय को ष्नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड . २०१७ष् से सम्मानित किया। ये अवार्ड ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय को ष्शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय द्वारा किये उल्लेखनीय योगदानष् की केटेगरी में दिया गया है। 
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन जेवीएन माननीया विदुषी गर्ग ने यह अवार्ड आज नई दिल्ली में आयोजित हुए एक भव्य समारोह मेंए राष्ट्रीय फैशन टेक्नोलॉजी संस्थान ;छप्थ्ज्द्ध के चेयरमैन एवं पूर्व विश्व विख्यात भारतीय क्रिकेटर श्री चेतन चौहान द्वारा प्राप्त किया। 
समारोह उपरान्त की चेयरपर्सन जेवीएन माननीया विदुषी गर्ग ने कहा किएष्ये अवार्ड न सिर्फ विश्वविद्यालय के लिए बल्कि विश्वाविद्यालय की उन अनगिनत छात्राओं को समर्पित है जिन्होंने विश्वविद्यालय में रहकर अपनी उच्च शिक्षा प्राप्त की और अपने कार्यक्षेत्र में जाकर न सिर्फ अपने माता पिता का नाम रोशन किया बल्कि अपने विश्वविद्यालय का नाम भी ऊंचा किया।

Comments

Popular posts from this blog

JVWU, Journey So Far...... "10 Years of University Establishment Day"

JV'n Dr. Panckaj Garg recieving "Youngest Founder of a University " Award from "India Book of Recodrs"