EDUCATION LEADERSHIP AWARD- 2018
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय को मिला शिक्षा के क्षेत्र में "एजुकेशन लीडरशिप अवार्ड - 2018"
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में "एजुकेशन लीडरशिप अवार्ड - 2018" से सम्मानित किया गया। ये अवार्ड ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय को "शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय द्वारा किये गए उल्लेखनीय योगदान" के वर्ग में दिया गया है। ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन जेवीएन माननीया विदुषी गर्ग जी ने यह अवार्ड कल नई दिल्ली के पार्क होटल में आयोजित, एक भव्य समारोह में प्राप्त किया।
इससे पहले भी विश्वविद्यालय को पूर्व में कई नामी पुरुस्कारों से नवाज़ा जा चुका है जिनमे प्रमुखतः "नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड - 2016, "नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड - 2017", "रांची यूनिवर्सिटी द्वारा "एक्सीलेंट विमेंस यूनिवर्सिटी" अवार्ड, डीएनए इनोवेटिव अवार्ड - मुंबई द्वारा "आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू एजुकेशन" अवार्ड, इंडियन एसोसिएशन फॉर दी ब्लाइंड द्वारा "गोल्ड जोन अवार्ड" एवं बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया और बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान द्वारा भी विश्वविद्यालय को अवार्ड प्राप्त हो चुके है।
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में "एजुकेशन लीडरशिप अवार्ड - 2018" से सम्मानित किया गया। ये अवार्ड ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय को "शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय द्वारा किये गए उल्लेखनीय योगदान" के वर्ग में दिया गया है। ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय की चेयरपर्सन जेवीएन माननीया विदुषी गर्ग जी ने यह अवार्ड कल नई दिल्ली के पार्क होटल में आयोजित, एक भव्य समारोह में प्राप्त किया।
इससे पहले भी विश्वविद्यालय को पूर्व में कई नामी पुरुस्कारों से नवाज़ा जा चुका है जिनमे प्रमुखतः "नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड - 2016, "नेशनल एजुकेशन एक्सीलेंस अवार्ड - 2017", "रांची यूनिवर्सिटी द्वारा "एक्सीलेंट विमेंस यूनिवर्सिटी" अवार्ड, डीएनए इनोवेटिव अवार्ड - मुंबई द्वारा "आउटस्टैंडिंग कॉन्ट्रिब्यूशन टू एजुकेशन" अवार्ड, इंडियन एसोसिएशन फॉर दी ब्लाइंड द्वारा "गोल्ड जोन अवार्ड" एवं बार कौंसिल ऑफ़ इंडिया और बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान द्वारा भी विश्वविद्यालय को अवार्ड प्राप्त हो चुके है।
One another remarkable achievement, its a very proud moment for all of Us to being a part of this prestigious University Jayoti Vidyapeeth Women's University, Jaipur being recognized once again at National level for its education excellence .
ReplyDelete